नागपुर: मध्य रेल नागपुर मंडल के रेल प्रबंधक बृजेश कुमार गुप्ता एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के.के. मिश्र के मार्गदर्शन में गुरुवार को बूटीबोरी में आक्समिक टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत सहायक वाणिज्य प्रबंधक एच.के. बेहरा समेत 37 टिकट चेकिंग कर्मचारी एवं 27 रेल सुरक्षा बल के जवानों के साथ बस से बूटीबोरी स्टेशन पर पहुंचे. वहां 12 ट्रेनों की जांच की गई तथा अनाधिकृत और अनियमित यात्रियों को नियमानुसार फाइन किया गया.
इस विशेष टिकट जांच अभियान में अनियमित यात्रा कर रहे यात्रियों, बिना बुकिंग किए लगेज के कुल 607 मामले सामने आए. इनसे कुल 2 लाख 4 हजार 830 रुपए जुर्माना वसूल किया गया.
ट्रेनों में ज्यादातर मासिक पास धारक आरक्षित डिब्बों में सफर करते हैं. जिसके कारण आरक्षण कर सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसके कारण मध्य रेल के प्रबंधक बृजेश कुमार गुप्ता ने मासिक पास धारकों से यह निवेदन किया है की वे अनारक्षित डिब्बे में ही सफर करें.
