Published On : Tue, Sep 30th, 2014

बुलढाणा : आबा-बाबा की सरकार को उखाड़ फेंको

Advertisement


चिखली की प्रचार सभा में नितीन गडकरी का आवाहन

Jahir Pracar jansabha Gadkari
बुलढाणा 
केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने चिखली के विकास के लिए सुरेशआप्पा खबुतरे को चुनकर लाने का आवाहन करते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से महाराष्ट्र पर राज कर रही आबा-बाबा की सरकार को इस चुनाव में उखाड़ फेंकें. चिखली के शिक्षण प्रसारक मंडल के मैदान में सुरेशआप्पा खबुतरे की प्रचार सभा को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि मोर्चा सरकार ने महाराष्ट्र का दिवाला निकाल दिया है. सरकार ने गरीबी को नहीं, बल्कि गरीबों को ही हटाने का काम किया. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि महाराष्ट्र को नंबर एक का राज्य बनाने के लिए भाजपा की सरकार को ही चुनकर दें.

Suresh Appa Khabutare & Nitin Gadkari
चिखली के उम्मीदवार सुरेशआप्पा खबुतरे ने वादा किया कि चुनकर आने के बाद वे चिखली निर्वाचन क्षेत्र में सिंचाई, उद्योग-धंधों और रोजगार के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष व नगरसेवक दत्ता खरात, रिपब्लिकन नेता व नीले बादल संघटना के संस्थापक भाई अशांत वानखेड़े, कांग्रेस के शेख अनीस शेख बुढन, सुभाष आप्पा मंगरुलपीर, रफीकभाई, रामभाऊ जुमडे व विजय बालेकर के नेतृत्व में 500 लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया. खबुतरे के समर्थन में चुनाव मैदान से हटने वाले जिला परिषद सदस्य श्याम पठाडे, श्रीराम सपकाल, पक्षनाथ बाहेकर, दत्ता पाटिल, एकनाथ जाधव, देवीदास जाधव आदि का सत्कार किया गया. मंच पर विधान परिषद में विपक्ष के नेता भाऊसाहेब फुंडकर, प्रदेश उपाध्यक्ष चैनसुख संचेती, विधायक डॉ. रणजीत पाटिल, जिलाध्यक्ष विधायक संजय कुटे, स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के युवा प्रदेशाध्यक्ष रविकांत तुपकर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अधि. विजय कोठारी, चिखली अर्बन बैक के अध्यक्ष सतीश गुप्त, महाराष्ट्रीयन वारकरी महामंडल के अध्यक्ष प्रकाशबुवा जवंजाल, खामगांव के उम्मीदवार आकाश फुंडकर, चिखली के उम्मीदवार खबुतरे, सिंदखेड़राजा के उम्मीदवार डॉ. गणेश माटे, बुलढाणा के उम्मीदवार डॉ. योगेंद्र गोडे, मेहकर के रिपाई के उम्मीदवार नरहरि गवई सहित विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी उपस्थित थे. सभा का संचालन सुरेंद्र पांडे ने किया,जबकि आभार शहराध्यक्ष आनंदराव हिवाले ने माना.

Jahir Pracar jansabha Gadkari (3)
Suresh Appa Khabutare