नागपुर,: नंदनवन थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें तीन युवतियों ने मिलकर डीमार्ट की पार्किंग से एक मोपेड चोरी कर ली। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और अब पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है।
पीड़िता वीणा राजगिरे ने नंदनवन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपनी सुजुकी एक्सेस मोपेड पर सवार होकर श्रीकृष्ण नगर स्थित डीमार्ट में दोपहर के समय शॉपिंग के लिए आई थीं। उन्होंने अपनी गाड़ी पार्किंग में खड़ी की और अंदर चली गईं। जब कुछ देर बाद बाहर आईं तो मोपेड गायब मिली। काफी तलाश के बाद भी जब वाहन नहीं मिला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर तीन युवतियां एक अन्य मोपेड पर आती हुई नजर आईं। उनमें से एक युवती ने बेहद फुर्ती से वीणा की मोपेड स्टार्ट की और तीनों कुछ ही सेकंड में वाहन लेकर फरार हो गईं। फुटेज के आधार पर नंदनवन पुलिस अब इन युवतियों की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी ने वारदात के समय इन युवतियों को देखा हो या उनके बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
यह घटना एक बार फिर यह दिखाती है कि अपराध के क्षेत्र में अब महिलाएं भी पीछे नहीं हैं और ऐसे मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।