Published On : Mon, Dec 9th, 2019

3 नई ट्रेन पहुची नागपूर

Advertisement

मेट्रो के पास कुल 13 ट्रेन

नागपूर:महा मेट्रो की ओर से यात्रियों को १५-१५ मिनिट मे मेट्रो सेवा उपलब्ध कराई जा रही है. सीबीटीसी पद्धतीसे ट्रेंनो का संचालन किया जा रहा है. ट्रेंनो की फेरिया बढने से मेट्रो ट्रेन की संख्या बढाई गयी है. महा मेट्रो मे मेट्रो ट्रेन की संख्या १३ हो चुकी है. मिहान और हिंगणा डेपो मे क्रमशः ८ और ५ मेट्रो रॅक उपलब्ध है. शीग्र ही २ रॅक नागपूर पहुँचेंगे.

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

यात्री सुविधा के लिये बर्डी इंटरचेंज तथा खापरी से सुबह ८ से रात ८.३० बजे तक मेट्रो ट्रेन संचालित की जा रही है. प्रतिदिन १०० फेरिया लगाई जा रही है. २ मेट्रो रॅक १५ दिसंबर तक नागपूर पहुँचेंगे. अन्य रॅक भी निर्धारित समय पर आयेंगे. 

चायनास्थित सीआरसीसी, डालियन स्थान पर मेट्रो रॅक तयार किये जा रहे है. अत्याधुनिक सुविधांओ से परिपूर्ण करने के लिये विविध देशो को उपकरण लगाये जाते है. चायना से जलमार्ग द्वारा रॅक चेन्नई आते है और वहा से सडक मार्ग द्वारा नागपूर लाया जात है.

रास्ते मे सुरक्षा संबंधी सभी मापदंडो का पालन किया जाता है, ताकी मार्ग मे यातायात व्यवस्था बाधित न हो. यात्रियों को अत्याधुनिक मेट्रो सेवा उपलब्ध कराने के लिये कटिबद्ध है.  

Advertisement
Advertisement