मुंबई: मुबंई के गोरेगांव वेस्ट में एस वी रोड पर स्थित टेक्नीप्लेक्स वन कॉम्प्लेक्स में रविवार को भयानक रूप से आग लग गई। अस्पताल ने अभी तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं कई लोगों का अभी इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक शाम 4.45 बजे इमारत के दूसरे फ्लोर पर आग लगी, जो कि देखते-देखते अन्य फ्लोर तक भी पहुंच गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंच गया।
आग पर काबू पा लिया गया है, हालांकि इमारत में फंसे लोगों को बचाने का काम चल रहा है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इसी महीने की शुरूआत में 3 मई को तोदी मिल के परिसर में आग लग गई थी। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने के खबर नहीं थी। जानकारी के मुताबिक मिल के करीब एख रेस्ट्रोरेंट से ये आग लगी थी। बिल्डिंग के करीब चल रहे एक प्ले स्कूल को तुंरत ही खाली करी लिया गया था। बता दे कि पिछले साल मुंबई की कमला मिल्स में भई आग लग गई थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी।