Published On : Mon, Sep 3rd, 2018

इंजीनियरिंग, एमसीए, एमबीए और पॉलीटेक्निक में छात्रों का रुझान हुआ कम

Advertisement

नागपुर : कम हो रही नौकरियों के कारण इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक के एडमिशन में भी कमी देखने को मिली है. नए शैक्षणिक सत्र में राज्य के सीईटी सेल द्वारा लिए गए एडमिशन प्रक्रिया में 31 अगस्त आखरी दिन रहा. इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों के एडमिशन अब आधे में आ चुके हैं. नागपुर विभाग में इंजीनियरिंग की 19 हजार 930 जगह है, जिसमें से केवल 10 हजार 874 विद्यार्थियों के एडमिशन हुए हैं.

9 हजार 56 जगह खाली है. पॉलीटेक्निक का हाल भी ऐसा ही है. विभाग में 17 हजार 684 जगहों में से केवल 5 हजार 753 ही एडमिशन हुए है. इसमें भी 11 हजार 177 जगह खाली है. पॉलीटेक्निक में एडमिशन कम होने के कारण अब पॉलीटेक्निक कॉलेज ही बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं.

नागपुर विभाग में हुए इस तरह के एडमिशन के आकड़े भयावह हैं. दरअसल रोजगार के मौके कम होने के कारण इस तरह से विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक को नकारा है. बी. फार्म, बी. एचएमसीटी, बी.आर्क,एम.आर्क, एम.फार्म,डी. फार्म की स्थिति थोड़ी बेहतर है.

एमसीए में भी 765 जगह खाली है, तो वहीं एमबीए में 335 जगह खाली है.