Published On : Fri, Jan 10th, 2020

आज शाम ‘अटल फ्लाईओवर’ का लोकार्पण करेंगे केंद्रीय मंत्री गडकरी

Advertisement

अबतक का सबसे लम्बा उड़ानपुल लंबाई 3.98 किमी का हैं,लोकार्पण बाद जनता को आवाजाही के लिए समर्पित किया जाएगा

नागपुर: सदर का अटल फ्लाईओवर बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है. लंबे समय से पुल से यातायात शुरू होने का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. मानकापुर इन्डोर स्टेडियम के सामने पुल के एप्रोच पर आज शुक्रवार शाम 5 बजे फ्लाईओवर का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों ‘अटल फ्लाईओवर’ का लोकार्पण कर जनता के लिए इस खोला जाएगा.

सदर के इस फ्लाईओवर को श्रद्धेय भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी का नाम दिया जा रहा है. लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य तौर पर मंत्री नितिन राऊत ,महापौर संदीप जोशी, शहर भाजपाध्यक्ष प्रवीण दटके ,राज्यसभा सांसद डा. विकास महात्मे, लोकसभा सांसद कृपाल तुमाने, विधान परिषद सदस्य नागो गाणार, विधायक प्रकाश गजभिये, विधायक अनिल सोले, विधायक गिरीशचंद्र व्यास, विधायक कृष्णा खोपड़े, विधायक विकास कुंभारे,विधायक मोहन मते, सत्तापक्ष नेता संदीप जाधव,वरिष्ठ नगरसेवक भूषण शिंगणे,महिला बालकल्याण सभापति संगीता गिरे आदि उपस्थित रहेंगे.

सदर के अटल फ्लाईओवर का निर्माण राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण द्वारा किया गया है. 3 वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद पुल बनकर तैयार हो चुका है. इसके साथ ही लोकार्पण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सभी अधूरे कामों को पूरा कर गुरुवार को फाइनल फिनीशिंग की गई. पुल को अटल फ्लाईओवर नाम दिया जा रहा है. इसके लिए पुल के ऊपर छावनी टी प्वाइंट पर अटलबिहारी वाजपेयी की 2 फोटो लगाई गई है. लोकार्पण होने के बाद यह फ्लाईओवर जनता के लिए हमेशा के लिए खुल जाएगा.

अब तक सिटी में जो भी फ्लाईओवर बने हैं वह 1-2 किमी के ही हैं जबकि सदर के अटल फ्लाईओवर की लंबाई 3.98 किमी की है, जो कि अब तक का सिटी का सबसे लंबा फ्लाईओवर है. इसके साथ ही इस पुल सेभारी वाहन गुजर सके, इस बात का खास ध्यान रखते हुए फ्लाईओवर को उस आधार पर मजबूत बनाया गया है.

आवाजाही करने वाली जनता में हर्ष
देरी से ही सही, इस फ्लाईओवर के बन जाने से लाखों नागरिकों को राहत मिली है. इससे यातायात शुरू होने के बाद केवल वाहन चालक ही नहीं बल्कि सदर व आसपास के निवासी, व्यापारी, वाहन चालक, बसों से यात्रा करने वाले यात्री और अन्य नागरिकों को काफी राहत मिलने वाली है. फ्लाईओवर को शुरू किए जाने से राजीव झा,रशीद खान,सुरेश पाटिल,निलेश नायडू,राजेश नारनवरे,हरिनाथ झा,अशोक कोलते,सुदेश मेश्राम,विनीत श्रीवास्तव,गणेश प्रसाद,नविन गुप्ता,अनुभव शिक्षार्थी,गौतम साखरकर आदि अनगिनत जनता बेहद खुश है.