गोंदिया। तमिलनाडु के कन्याकुमारी के कुंदन कुनल में 9 से 11 जून के दरमियान आयोजित 3 दिवसीय अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में गोंदिया- नागपुर के ‘ यादव अकैडमी ‘ के खिलाड़ियों ने अपनी कबड्डी खेल यात्रा को लीग तथा क्वार्टर मैच में बड़े उत्साह के साथ शुरू किया तथा ‘ युवा पलटन तमिलनाडु ‘ को परास्त करते हुए ‘ यादव एकेडमी ‘ गोंदिया नागपुर ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल करते हुए 70 हजार रुपए की पुरस्कार राशि और ट्रॉफी पर कब्जा किया।
बता दें कि यादव एकेडमी यह कबड्डी के क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर रही है और गोंदिया निवासी राकेश यादव के कप्तानी में इस टीम ने अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
इस टूर्नामेंट में हरियाणा , मुंबई , तमिलनाडु , कर्नाटक , पांडिचेरी , यूपी सहित 23 टीमों ने हिस्सा लिया था और महिंद्रा एंड महिंद्रा ( महाराष्ट्र मुंबई ) यह तमिलनाडु से क्वार्टर फाइनल हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई , जिसके बाद तमिलनाडु के ‘ युवा पलटन ‘ का मुकाबला ‘ यादव एकेडमी ‘ गोंदिया नागपुर से हुआ जिसमें यादव एकेडमी ने तमिलनाडु को परास्त करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया इस टूर्नामेंट में यादव एकेडमी की ओर से राकेश यादव (गोंदिया ) निखिल वानखेड़े ( नागपुर ) निलेश लाजुलकर ( वर्धा ) ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
विशेष उल्लेखनीय है कि कबड्डी हमेशा से ग्रामीण खेल रहा है और भारत के कई हिस्सों में मैट पर मौलिक रूप से खेलने के लिए इसमें कई तरह के कौशल की जरूरत होती है।
कुशल फुटवर्क और मजबूत रक्षा पंक्ति के दम पर गोंदिया- नागपुर की ‘ यादव एकेडमी ‘ ने मेट पर खेलते हुए महाराष्ट्र की ओर से इस टूर्नामेंट में बागडोर संभाली तथा विदर्भ के खिलाड़ी बहुत प्रभावशाली साबित हुए तथा इस स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया।
गोंदिया जिला कबड्डी एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष तथा जय श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष – लोकेश (कल्लू ) यादव ने नागपुर टुडे को अपनी प्रतिक्रिया देते कहा – अखिल भारतीय कबड्डी टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए थर्ड रैंक हासिल करते खिलाड़ियों ने गोंदिया नागपुर को गौरवान्वित किया , ऐसी महत्वपूर्ण बड़ी जीत देखकर अच्छा लगता है , यह क्षेत्र के युवाओं को कबड्डी खेल को अपनाने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करेगा तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ‘ यादव एकेडमी ‘ हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
रवि आर्य