मरीजों की संख्या 171, नए इलाके में पहुंची महामारी
नागपुर : एक और मौत के साथ नागपुर में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। उल्टी, दस्त और डिहाइड्रेशन की शिकायत के कारण मेडिकल में भर्ती युवक (22) की मंगलवार को मौत हो गई थी। बुधवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुधवार को कुल नौ रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ नागपुर में कोरोना पॉजिटवों की संख्या बढ़कर 171 हो गई है। नए मरीजों में सात की जांच मेयो में हुई है।
इनमें छह मरीज माेमिनपुरा के चूड़ी गली के रहने वाले हैं, जिन्हें चिंचभवन में क्वारंटाइन किया गया था। सातवां मरीज सतरंजीपुरा का है। नए मरीजों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है। मनपा की टीम की ओर से गर्भवती महिलाओं की जांच में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मोमिनपुरा निवासी एक और युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक को पांचपावली में क्वारंटाइन किया गया था।
नए इलाके का मरीज
मृत युवक अजनी स्थित पार्वतीनगर का रहने वाला था। पहली बार कोरोना का मरीज अजनी के इलाके से सामने आया है। इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमण के नए इलाकों में फैलने की चर्चा शुरू हो गई है।
