काटोल : काटोल सावरगाव मार्ग पर बनी एमआयडीसी परिसर में रामकृष्ण भागवतराव बर्डे इन्होंने लोहे से वस्तुओं का निर्माण करने वाले एक कारखाना स्थापित किया
जो कही वर्षों से सुरू है हालही में इस कारखाने में रखी गई लोहे की प्लेटा कुल 200 नग किसी अज्ञात लोगों ने चोरी कर माल चूराकर ले जाने बात सामने आते ही कारखाने के मालिक बर्डे इन्होंने अज्ञात चोरो के खिलाफ काटाेल पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करायी जिसके बाद काटाेल पुलिस आरोपी के खिलाफ कलम 379 भा. दं. वि अन्वये गुन्हा दर्ज कर काटाेल के उपविभागिय पुलिस अधिकारी विक्रम कदम व पुलिस निरीक्षक महादेव आचार्यकर
इनके मार्गदर्शक में सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल बोंद्रे पुलिस उपनिरीक्षक संतोष निंभोरकर पुलिस सिपाही जवाहर चव्हाण, मोहन वाघमारे, आशिष हिरुडकर, संतोष शर्मा, फिरोज शेख, धिरज खंते इन्होंने जांच प्रारंभ कर अपने गुप्तचर के माध्यम से इन लोहा चोरी करने वालें चोरों धर दबोचा इनमें (3)आरोपियों गिरफ्तार किया जिनमें 1)डोमा उर्फ विशाल उईके काटोल 2)किरण योगराज नेहारे काटोल 3)हेमंत रामकृष्ण इंगळे तिनो भी आरोपी काटोल गलपूरा रहवासी रहकर इन्हें गिरफ्तार कर इन्होंने जिस भंगार वालें को माल बेचा उसे भी गिरफ्तार कर सभी लोहे की प्लेटा जप्त कर इन चोरों का पर्दाफाश कर आगे की जाँच पुलिस निरीक्षक इनके मार्गदर्शक में सफौ जव्हार चव्हाण कर रहे हैं.