कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के मोबाइल और पर्स गायब
नागपुर: महाराष्ट्र कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले आज नागपुर दौरे पर हैं। नागपुर में उनका कांग्रेस (Congress Party Workers) कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है। तकरीबन एक महीने की खींचतान के बाद कांग्रेस आलाकमान ने पटोले के कंधों पर महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपी है। पटोले ने भी कहा है कि वे राज्य में कांग्रेस को पहले नंबर की पार्टी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
नाना पटोले जब नागपुर पहुंचे तब उनका स्वागत ढोल नगाड़े के साथ किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी (Corona Outbreak) में सबसे कारगर उपाय सोशल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ाईं।
लोगों ने कोरोना के सभी नियमों को ताक पर रख दिया और अपने नेता के स्वागत-सत्कार में जुटे रहे। आक्रामक छवि के नेता नाना पटोले की किसानों और ओबीसी समाज में पार्टी का कितना जनाधार बढ़ा पाएंगे यह तो भविष्य के गर्भ में है। हालांकि पटोले और उनकी टीम ने इस दिशा में अपना काम शुरू कर दिया है।