Published On : Sat, May 27th, 2017

विश्वविद्यालय के होस्टल में वे ही रह पाएंगे जिनकी परीक्षाएं शुरू हैं

Advertisement

Nagpur University
नागपुर
 : राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के रवि नगर स्थित लॉ कॉलेज चौक होस्टल में सत्र समाप्त होने के बाद भी रह रहे विद्यार्थियों को होस्टल खाली करने के लिए कहा गया था. जिसके बाद विद्यार्थियों की ओर से कुलगुरु डॉ.सिध्दार्थ विनायक काणे को निवेदन दिया गया था कि कुछ दिनों तक उन्हें होस्टल में रहने दिया जाए. लेकिन विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के दिए निवेदन पर ध्यान देते हुए यह निर्णय लिया है कि जिन विद्यार्थियों की परीक्षाएं अभी चल रही हैं, साथ ही ऐसे विद्यार्थी जो स्पर्धा परीक्षा और एम.पी.एस.सी की तैयारी कर रहे हैं, उन विद्यार्थियों को कुछ दिनों की मोहलत देने का निर्णय कुलगुरु की ओर से लिया गया है.

लेकिन इसके लिए विद्यार्थियों को परीक्षा का आईकार्ड दिखाने अनिवार्य किया गया है। परीक्षा के आईकार्ड दिखाने पर ही उन्हें होस्टल में रहने की छूट दी जाएगी. जिन लोगों का शिक्षा सत्र समाप्त हो चुका है ऐसे विद्यार्थियों को होस्टल खाली करवाने ही पड़ेंगे.