नागपुर: आरटीई के अंतर्गत चौथे राउंड में 607 बच्चों का चुनाव किया गया था. बचे हुए बच्चों के प्रवेश के लिए शुक्रवार को पांचवे राउंड की शुरुवात की गई है. इस राउंड के तहत 333 बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा. बच्चों के अभिभावकों को मोबाइल द्वारा संदेश भेजा गया है.
नागपुर के सर्व शिक्षा अभियान की ओर से अभिभावकों को एसएमएस द्वारा स्कूल का नाम और एडमिशन की तारीख भेजी गई है. दी गई तारीख के अनुसार ही अभिभावकों को अपने बच्चो के एडमिशन कराना होगा. एडमिशन नहीं कराने पर एडमिशन कैंसिल कर दिया जाएगा.
नागपुर के सर्व शिक्षा अभियान की ओर से भी जानकारी दी गई है कि एडमिशन की दी गई तारीख पर एडमिशन नहीं कराने पर किसी भी तरीके से बच्चों को एडमिशन नहीं दिया जाएगा. विभाग की ओर से सभी अभिभावकों को सन्देश दिया गया है कि वे अपने बच्चों के एडमिशन के लिए सभी जरूरी कागजात लेकर स्कूल जाएं.
