Published On : Fri, Oct 10th, 2014

भंडारा : मंदिर में चोरी, मामला दर्ज

Advertisement


भंडारा। 
बड़ा बाजार स्थित हनुमान मंदिर में घुसकर विशाल देवेंद्रसिंह तोमर ने दान पेटी का ताला तोड़ने का प्रयास किया और 1500 रुपए मूल्य की तांबे की बाल्टी और दो हजार रुपए मूल्य के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. अभिषेक चंद्रमणि पांडे (25) की शिकायत पर पुलिस ने विशाल तोमर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Theft buldhana