43,000 के माल पर हाथ साफ
मलकापुर (बुलढाणा)। गुरुवार की मध्यरात्री शहर के निमवाड़ी चौक, स्टेशन रोड व घिणी रोड की पांच दुकानो के अज्ञात चोरो ने ताले तोड़े. यह घटना आज सुबह उजागर हुई. इसमें से नीमवाड़ी चौक की दुकान सुरज अलंकार से 43 हजार 130 रूपए चांदी की चीजे चोरी होने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज की गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार मध्यरात्री अज्ञात चोरों ने निमवाडी चौक के सुरज अलंकार, स्टेशन रोड के संचेती क्लॉथ व गणेश रेडियो, घिणीरोड के प्रांजल मेडिकल व क्लिनिकल पैथोलॉजी सेंटर आदि पांच दुकान के ताले तोड़े. इसमें से सुरज अलंकार से चांदी के आभूषण, चांदी की मूर्ति कुल 43 हजार 130 रूपए की चीजों पर अज्ञात चोरो ने हाथ साथ किया. इस घटना की जानकारी मिलते ही सुरज अलंकार के मालक टेलीफोन कॉलोनी निवासी विजय भवरलाल वर्मा (52) ने पुलिस मे शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ अपराध 139, 114 भादंवि 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की जाँच शहर पुलिस कर रही है.