Published On : Tue, Jun 5th, 2018

जागतिक पर्यावरण दिन पी.आय.ई.टी में मनाया गया

Advertisement

नागपूर: लोकमान्य टिळक जनकल्याण शिक्षण संस्था द्वारा संचालित प्रियदर्शनी इन्स्टिटयूट ऑफ इंजिनीरिंग अँड टेकनॉलॉजी मध्ये आज जागतिक पर्यावरण दिन पी.आय.ई.टी में मान्य गया इस अवसर पर ८५० पेड़ पुरे महाविद्यालयीन परिसर में लगाने का आज संकलप लिया गया.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. विवेक नानोटी, उप-प्राचार्य डॉ. जी.म. आसुटकर डॉ. मंजू सोनी, डॉ.रोजीना राणा, डॉ. कोपुलवार, श्री. शेम्बलकर, प्रो. सपना घाटोळे, प्रो. पूनम बाजपेयी, प्रो.स्वागत गिरी, प्रो. निकेश आवते, प्रो. पराग नाईक, प्रो. निर्मल पांडे और भारी संख्या में शिक्षक गण और महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे.

इस उपलक्ष्य में शिक्षक गण और महाविद्यालय के कर्मचारी इनके हस्ते पेड़ लगाए गए और इस कार्यक्रम के अवसर पर डॉ. विवेक नानोटी इन्होने स्वछऔर ग्रीन परिसर रखने का सन्देश उपस्थित शिक्षक गण और महाविद्यालय के कर्मचारी को दिया गया