Published On : Tue, May 14th, 2019

मध्य रेल पर विभिन्न कार्यो को लेकर कई पैसेंजर ट्रेन की गई रद्द

नागपुर: मध्य रेल पर नॉन इंटरलाकिंग कार्य, यार्ड का नवीनीकरण कार्य, तीसरी रेल लाइन बिछाने का कार्य, नए प्लैटफ़ार्म बनाने का कार्य एवं संरक्षा कार्य के चलते मध्य रेल नागपुर मण्डल से होकर एवं यहाँ से चलने वाली पैसेंजर गाडियाँ अगली सूचना मिलने तक रद्द की गई है. गाड़ी क्रमांक 51197 भुसावल – वर्धा पैसेंजर, गाड़ी संख्या 51183 भुसावल – नरखेड़ पैसेंजर, गाड़ी संख्या 51152 नरखेड़ – न्यू अमरावती एवं गाड़ी संख्या 51197 भुसावल – वर्धा पैसेंजर दिनांक 13.05.2019 से रद्द की गई है.

गाड़ी क्रमांक 51198 वर्धा – भुसावल पैसेंजर, गाड़ी संख्या 51151 न्यू अमरावती – नरखेड़ पैसेंजर, गाड़ी संख्या 51184 नरखेड़ – भुसावल पैसेंजर, 51198 वर्धा – भुसावल पैसेंजर, 51195 वर्धा – बल्लारशाह पैसेंजर एवं गाड़ी संख्या 51196 बल्लारशाह – वर्धा पैसेंजर दिनांक 14.05.2019 से अगली सूचना मिलने तक रद्द कर दी गई है.

Gold Rate
18 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,900 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,26,500/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement