Published On : Tue, May 14th, 2019

थैली में छुपाकर ले जा रहे 12. 87 लाख रुपए के साथ एक व्यक्ति को आरपीएफ की टीम ने पकड़ा

Advertisement

नागपुर: नागपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने प्लेटफार्म नं 3 पर एक संदिग्ध व्यक्ति को 12. 87 लाख रुपए कपडे की थैली में छुपाकर नागपुर से धामणगांव ले जाते समय पकड़ा. उसे आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग के हवाले किया है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार को आरक्षक विकास शर्मा को प्लेटफार्म नं 3 पर एक व्यक्ति संदिघ्द हालत में दिखाई दिया. उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मंसूर खान बताया और धामणगांव रेलवे का निवासी बताया. थैली में 12. 87 लाख रुपए होने की जानकारी भी उसने आरपीएफ को दी. इस दौरान पुरे मामले की जानकारी शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियो को दी. जिसके बाद आरोपी को आरपीएफ थाने लेकर पहुंचे और बैग खोलकर देखी तो उसमे पैसे दिखे. इसके बाद नागपुर स्टेशन के निरीक्षक ने वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त तथा आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी. इस मामले में आगे कार्रवाई के लिए आरोपी को आयकर विभाग के हवाले किया गया है. यह पूरी कार्रवाई आरपीएफ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त भवानी शंकर नाथ के मार्गदर्शन में हुई.

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement