Published On : Tue, Feb 24th, 2015

अकोला : बढते स्वाईन फ्लू के वजह से सूअर मालिकों को तीन दिन का अल्टीमेटम

WHO-Swine-flu
अकोला। मनपा के शहरी सीमा में बडे पैमाने पर सूअर पालने का व्यवसाय चलता है. देश में सूअरों के कारण स्वाईन फ्लू की बीमारी विकराल रूप धारण कर रही है. जिससे मनपा आयुक्त ने सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों को उनके प्रभाग में सूअर पालने का व्यवसाय करने वालों को तीन दिनों का अल्टीमेटम देने के निर्देश देने के लिए कहा है. प्रशासन के इस आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिए है. जिससे आगामी दिनों में सूअर मालिको पर कानूनी गाज गिरने की संभवना व्यक्त की जा रही है.

स्वाईन फ्लू के सैकडों की जान चली गई है. जबकि हजारों लोगों पर उपचार चल रहा है. इस मामले को गंभीरता से लेते सरकार की ओर से उपाययोजना किया जा रहा है. इसी बीच दुर्गा चौक पर एक ही समय तीन सूअर मृत होने की जानकारी महिला पार्षद गितांजलि शेगोकार ने मनपा के सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेश पुंड तथा आयुक्त सोमनाथ शेटे को दी. जिससे आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि सूअरों का शवविच्छेदन कर उनमें स्वाईन फ्लू के लक्षण है क्या इसकी जांच करने के लिए पशु वैद्यकीय अधिकारी को बुलावाए. जिससे स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बात की जानकारी वैद्यकीय अधिकारी को देते हुए नमूने लेने की मांग की. जिससे वैद्यकीय अधिकारी ने मृत सूअयों के नमूने लेकर उसकी जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए है. आगामी दो से तीन दिनों मे इस जांच का ब्यौरा मिलने की संभावना है. इसी बीच आयुक्त सोमनाथ शेटे ने स्वास्थ्य निरीक्षकों की बैठक लेकर शहरी सीमा से सूअरों को बाहर करने के आदेश दिए है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
18 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,900 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,26,500/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above