Published On : Sat, Nov 22nd, 2014

बुलढाणा : डेंगू सदृश ज्वर की ठोस उपाय योजना करें

Advertisement


विधायक सपकाल ने जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की चर्चा

MLA Sapkal
बुलढाणा।
जिले में व्याप्त डेंगू सदृश ज्वर की शीघ्र ठोस उपाय योजना व जनता को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने स्वास्थ्य विभाग तत्काल इंतजामात करे. उक्त निर्देश विधायक हर्षवर्धन सपकाल ने दिए. इस संदर्भ में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े डॉक्टर दीपक लद्धड के साथ जिला परिषद पहुंच मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ एक बैठक की. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व समाज कल्याण सभापति गणेश बस्सी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में पिछले कई दिनों से सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. ऐसे में लोगों में भय का वातावरण पनप रहा है. वहीं डेंगू सदृश ज्वर से लोगों को निजात नहीं मिलने से विधायक सपकाल ने इस दिशा में पहल करते हुए जि.प. के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से गंभीर चर्चा कर स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था से अवगत कराया. स्वास्थ्य विभाग डेंगू का इलाज न कर पाने का कारण बताते हुए मरीजों को दूसरे अस्पताल भेजे जाने की खबरें अखबारों के हवाले से मिलने की बात बतायी. इसलिए वह ज्वर कौन-सा है, उसकी जनजागृति व ठोस उपाय योजना किए जाने की आवश्यकता पर विधायक ने बल दिया. जिले में जिन तालुकाओं में उक्त ज्वर के अधिक संख्या में मरीज हैं, उनके रक्त के नमूने लेकर मुंबई, पुणे व अकोला के प्रयोगशाला में तत्काल भेजने की वकालत की. साथ ही उन्होंने कहा कि डेंगू सदृश ज्वर की दवाइयां भी उपलब्ध करवानी चाहिए और जि.प. स्वास्थ्य विभाग में रिक्त 107 पदों व जिला मलेरिया कार्यालय अंतर्गत 67 रिक्त पदों को भी तत्काल भरें. बैठक में उपस्थित जि.प. अध्यक्ष अलका खंदारे, सभापति सुलोचना पाटील व गणेश बस्सी के साथ भी चर्चा की.