Published On : Fri, Feb 27th, 2015

अमरावती : सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी का बेटा गिरफ्तार

Advertisement

3 लाख चोरी प्रकरण

26 Aropi
अमरावती। तपोवन के माधवी विहार में 3 लाख की चोरी के मामले में अपराध शाखा ने ना केवल पर्दाफाश किया है, बल्कि 1 आरोपी को भी हिरासत में लिया है. जिसके निशानदेही पर चोरी का सोना बरामद हुआ है. आरोपी शेख वसीम शेख अहमद उर्फ बब्बु भाई (32, पेराडाइज कालोनी) है. वह सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी का बेटा है. वसीम तोमय स्कूल की बस का चालक है. उसने एक युवती की सहायता से इस चोरी को अंजाम दिए जाने की बात पुलिस सूत्रों से पता चली है.

रविवार को लगाई थी सेंध
22 फरवरी रविवार की सुबह अरविंद ढोणे (माधवी विहार) पत्नी व बेटी के साथ मनोहर मागल्य मंगल कार्यालय में भांजी के विवाह समारोह में गया था. इस दौरान किसी ने बंद मकान में सेंध लगाकर यहां से सोने की चुडियां, मंगलसूत्र, अंगुठी, सोने की चैन, कान के रिंग समेत 165 ग्राम सोना व 40 हजार कैश चुरा ली. गाडगे नगर पुलिस ने इस प्रकरण की जांच शुरु की, वहीं अपराध शाखा के पीएसआइ नितिन थोरात भी चोरी डिटेक्ट करने में जुट गये. पास पड़ोस के लोगों से पूछताछ की, वहीं संद्ज्धि लोगों के बारे में जानकारी निकाली. रविवार को ढोणे के घर के पास किन-किन लोगों को देखा गया, इस बारे में भी जानकारी ली. जिसमें वसीम का नाम सामने आया, वह हमेशा माधवी विहार में किसी युवती से मिलने आता था. इसी युवती के माध्यम से उसने चोरी को अंजाम दिया. शुक्रवार तक पूरे प्रकरण में बड़ा खुलासा होने की संभावना है.