Published On : Mon, Jul 15th, 2019

पारडी, पुनापुर, भरतवाडा क्षेत्र में गैर कृषि सेस शिविर शुरू

Advertisement

नागपुर स्मार्ट एंड सस्टनेबल सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन की ओर से विकसित किए जाने वाले पारडी, पुनापुर, भरतवाडा व भांडेवाडी क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा के लिए गैर कृषि सेस का भुगतान करने हेतू शिविर 15 जुलाई से भारत नगर मराठी उच्च प्राथमिक शाला, सुभान नगर पानी की टांकी के पीछे प्रारंभ किया गया है। यह शिविर 20 जुलाई तक सुबह 10 से 5 बजे तक रहेगा ।

श्री सुखदेव वासनिक, तहसीलदार (अकृषिक कर आकारणी), नागपुर शहर की अगुवाई में होने वाले शिविर में स्मार्ट सिटी के अधिकारी मोईन हसन, श्रीकांत अहीरकर, व भूषण राउत उपस्थित रहेंगे । इस शिविर में नागरिकों से अपने जमीन संबंधित दस्तावेज लेकर उपस्थित रहने की अपील डॉ. रामनाथ सोनवणे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, NSSCDCL, नागपूर व श्री महेश मोरोणे, उप कार्यकारी अधिकारी, NSSCDCL, नागपूर ने की है।