Published On : Fri, Jan 25th, 2019

खासदार क्रीड़ा महोत्सव में आज आएंगे गायक सोनू निगम, अब यशंवत स्टेडियम की बजाए मानकापुर क्रीड़ा संकुल में होगा

नागपूर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की संकल्पना से शुरू खासदार क्रीड़ा महोत्सव में शुक्रवार को प्रसिद्द गायक सोनू निगम का कार्यक्रम 4.30 बजे मानकापुर स्थित विभागीय क्रीड़ा संकुल में होनेवाला है. इससे पहले इस कार्यक्रम
का स्थल यशवंत स्टेडियम था. लेकिन बारिश के कारण यह कार्यक्रम अब क्रीड़ा संकुल में होगा. यह जानकारी महोत्सव के संयोजक संदीप जोशी ने आयोजित पत्र परिषद में दी. इस समय जोशी ने बताया की कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम का आयोजन यशवंत स्टेडियम में किया गया था, लेकिन बारिश की संभावना के चलते कार्यकम का स्थल बदलकर मानकापुर के क्रीड़ा संकुल किया गया है.

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, इंटरनॅशनल कौन्सिल के अध्यक्ष ॲड. शशांक मनोहर मौजूद होंगे . विशेष अतिथियों में जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, महापौर नंदा जिचकार और सभी विधायक मौजूद होंगे. इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सन्मान देकर उनका सत्कार किया जाएगा. इस पुरस्कार में कॅश 25 हजार और स्मृतिचिन्ह रहेंगे.। इसमें शहर के 19 खिलाड़ी शामिल रहेंगे. इसमें अंडर-19 क्रिकेट टीम का भी समावेश है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement