Advertisement
यवतमाल। कामठवाड़ा में स्थित गोकीप्रकल्प के पास के मंदीर से सटे रूम में रहनेवाले पुजारी सदाशिव गोविंद डहाके (60) की आज तड़के अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. इस पुजारी के सर पर लाठी से प्रहार कर हत्या की गई है. गत 4 वर्षों से वे इस मंदिर में पुजारी के रूप में तैनात थे. उनके कमरे से चोरी का प्रयास होने की जानकारी भी पुलिस को मिली है. जिससे पुलिस उस दिशा में भी जांच कर रहीं है. आज दोपहर को पुलिस को उसकी सूचना मिलते ही उन्होंने घटनास्थल को भेंट दी और लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टंम के लिए भेज दी. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
Representational Pic
Advertisement