स्थानीय महिला और पुरुषों को बिजली परियोजना में रोजगार देने की मांग को लेकर पिछले 3 दिनों से बेमियादी धरना आंदोलन कोराडी के पावरप्लांट के सामने किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में बड़ी तादाद में महिलाओ ने हिस्सा लिया। इस धरने में बेरोजगार युवा बहुद्देश्यीय संस्था, बिजली कामगार संगठन, इंटक, सर्वधर्म सेवा समिति और मानवधिकार सरंक्षण संगठन ने मंगलवार को मोर्चा भी निकाला । आंदोलनकारियों के अनुसार रोजगार की मांग को लेकर पिछले वर्ष परियोजना पर मोर्चा ले जाया गया था। लेकिन कोई कारगर पहल नहीं हो पाई। प्रदर्शन में मौजूद महिलाओं ने महाजेनको प्रबंधन से रोजगार की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है साथ ही इसके मौजूद प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उन्हें पावर प्लांट में रोजगार नहीं दिया गया तो वे बेमियादी अनशन करेंगे।
Published On :
Tue, Mar 14th, 2017
By Nagpur Today
रोजगार की मांग को लेकर महिलाओ का प्रदर्शन
Advertisement