Published On : Tue, Oct 2nd, 2018

भाजपा ने दांडी यात्रा के बहाने दी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारियां

Advertisement

महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर दांडी यात्रा का आयोजन किया किया गया था. आज सुबह गजानन नगर स्थित भाजपा कार्यालय से निकली इस दांडी यात्रा में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी शामिल हुए.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा शहर में सभी विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा का आयोजन 2 अक्टूबर की सुबह किया गया. सुबह 7.30 बजे यात्रा शुरू हुई. इस यात्रा में मुख्यमंत्री फडणवीस के अलावा महापौर नंदा जिचकार, संदीप जोशी, राजीव हडप, रमेश भंडारी समेत भाजपा के नगरसेवकों व पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे.

पदयात्रा प्रियंकावाडी, छत्रपति बड़ी संख्या में शामिल हुए. यह यात्रा सभागृह से निकलकर जनता हाईस्कूल, रिंग रोड प्रगति कालोनी, तांबे हॉस्पिटल, वर्धा रोड, गजानन मंदिर, बौद्ध विहार मार्ग, देव नगर चौक, नेहरू नगर, कसबेकर चौक से नरगुंदकर, अमर एन्क्लेव वृंदावन, गजानननगर सभागृह चली.

भाजपा की ओर से शहर अध्यक्ष सुधाकर कोहले ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा स्वछ भारत अभियान योजना के अंतर्गत पदयात्रा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यात्रा के दौरान नागरिकों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जानेवाली जनहित योजनाओं का ब्यौरा दिया गया.

मध्य नागपुर विस क्षेत्र के चितारओली में विधायक गिरीश व्यास, विकास कुंभारे, प्रवीण दटके, बंडू राऊत, किशोर पलांदुरकर, उत्तर नागपुर विस क्षेत्र में विधायक मिलिन्द माने, भोजराज डुम्बे, विक्की कुकरेजा, दिलीप गौर, दक्षिण नागपुर विस क्षेत्र से विधायक सुधाकर कोहले, संजय ठाकरे, रूपाली ठाकुर, अभय गोटे, दीपक चौधरी, कल्पना कुम्भरकर, विलास लोखंडे, किशोर पेठे, सुनिल मानेकर, प्रशांत धावड़े, पश्चिम नागपुर विस क्षेत्र में विधायक सुधाकर देशमुख, संदीप जाधव, किशन गावंडे के अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय, प्रदेश, महानगर, मण्डल, प्रभाग के सभी पधाधिकारी एवं कार्यकर्ता पदयात्रा में शामिल हुए.