Published On : Thu, Aug 3rd, 2017

इस वर्ष सेंट्रल जेल में कैदियों की मृत्यु की जाँच के डीएम ने दिए आदेश

Advertisement


नागपुर:
1 जनवरी से 31 जुलाई के दरमियान नागपुर स्थित मध्यवर्ती कारागृह में सज़ा काट रहे 6 कैदियों की मेडिकल अस्पताल में मृत्यु हो चुकी है। इन कैदियों की मृत्यु पर जाँच के आदेश डीएम सचिन कुर्वे ने दिए है। डीएम ने इस मामले की जाँच समाप्त कर 30 अगस्त के पहले जाँच रिपोर्ट पेश करने आदेश उपविभागीय जिलाधिकारी शिरीष पांडे को दिए है। इस जाँच में कैदियों की मृत्यु की परिस्थिति उसके कारण का पता लगाए जाने की बात डीएम ने कही है। बीते सात महीने में चंद्रभान रघुनाथ बाविसकर, सखाराम नामदेव पैठने, बिपीन रामकृष्ण यादव, प्रल्हाद तुलशीराम निमसरकार, रितेश धनिराम काले और बेबी नामदेव अंबोरे की मृत्यु हो चुकी है।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement