नागपुर: मनपा प्रशासन के अधीन कई बेहिसाब आरक्षित खेल के मैदान हैं. जिस पर मनपा का अंकुश न होने के कारण अतिक्रमण का शिकार होते जा रहे हैं. इसे बचाने के लिए मनपा में कांग्रेस नगरसेवक किशोर जिचकर सक्रीय हैं. इनकी पहल पर आज आमसभा में महापौर ने शीघ्र खेल नीति और खेल मैदानों पर खेल सम्बन्धी गतिविधियां शुरू करने का आदेश दिया.
जिचकर के उक्त मुद्दे पर सत्तपक्ष नेता संदीप जोशी ने सभागृह में जानकारी दी कि खेल नीति बनाने की पहल ६ वर्ष पूर्व शुरू हुई थी. अगली आमसभा में तैयार खेल नीति को मंजूरी हेतु पेश किया जाएगा.
इस सम्बन्ध में एक सवाल पर मनपायुक्त अश्विन मुद्गल ने जानकारी दी कि आरक्षित खेल मैदान के १५% हिस्सा पर निर्माणकार्य या हरियाली विकसित करने का नियम है.