Published On : Sun, Mar 7th, 2021

राजा बख्त बुलंद शाह के समाधी स्थल का महापौर ने किया निरीक्षण

Advertisement

नागपुए: गोंड राजा बख्त बुलंद शाह के सक्करदरा स्थित समाधी स्थल का महापौर दयाशंकर तिवारी ने हाल ही में निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ बख्त बुलंद शाह के वंशज वीरेंद्र शाहू, राष्ट्रीय आदिवासी आयोग की सदस्या तथा पूर्व महापौर माया इवनाते, महिला व बाल कल्याण समिति के सभापति दिव्या धुरडे, नगरसेवक प्रमोद कौरती के साथ साथ कई समाज के प्रतिनिधी उपस्थित थे.

सक्करदारा में तिरंगा चौक के निकट गोंड राजे बख्त बुलंद शाह का समाधी स्थल जीर्ण शीर्ण अवस्था में है. इस जगह पर साफ सफाई व्यवस्थित तरीके से नहीं होती है यह महापौर को पता चला. गोंड राजा के समाधी स्थल का नूतनीकरण करने के संदर्भ में हेरिटेज समिति के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी महापौर दयाशंकर तिवारी ने कहा.

स्थानीय नगरसेविका तथा महिला बालकल्याण समिति के सभापति दिव्या धुरडे ने कहा की गोंड राजे बख्त बुलंद शाह की समाधी के सौंदर्यीकरण के संदर्भ में 1.15 करोड़ रुपए के कार्यों का प्रस्ताव दिया गया है. गोंड राजा का इतिहास नई पीढी तक पहुंचना चाहिए इसलिए इस स्थान पर ई म्युज़ियम की स्थापना करने का प्रस्ताव भी दिया गया है.

यह प्रस्ताव हेरिटेज समिति के वास्तु शिल्पकारों के सामने रखकर इस संदर्भ में समिति के निर्देशानुसार मनपा के अगले बजट में रकम पारित करने के निर्देश महापौर दयाशंकर तिवारी ने दिए.