Published On : Thu, Aug 26th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

महाराष्ट्र सरकार को खुद ही नहीं मालूम की पुरे प्रदेश में कितने कोरोना मरीजों का इलाज सरकारी दर पर हुवा – अग्रवाल

Advertisement

सूचना के अधिकार के तहत हुआ खुलासा

भ्र्ष्टाचार विरोधी जनमन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने आरोप लगाया है की सरकार के आरोग्य विभाग व नागपुर महानगर पालिका का कोरोना मरीजों के
इलाज के बारे में गोलमोल तरीके से जवाब देकर मरीजों को गुमराह कर रही थी जिसकी पोल स्वयम प्रदेश के आरोग्य सेवा संचालनाय ,पुणे ने एक RTI के जवाब में खोल दी है। महाराष्ट्र सरकार के आरोग्य विभाग द्वारा दिनांक ३१/०८/२०२० को अध्यादेश जारी कर प्रदेश में कोरोना महामारी के इलाज के दर तय कर दी थी अध्यादेश के अनुसार निजी अस्पतालों के ८०% बेड की दर सरकार ने तय की थी परन्तु किसी भी निजी अस्पताल ने इसका पालन नहीं किया व भारी लूट की कई मरीजों ने नागपुर महानगर पालिका द्वारा इस बाबत शिकायते भी दर्ज कराई परन्तु मनपा द्वारा तक़रीबन सभी को यह जवाब दिया गया की शिकायतकर्ता का इलाज २०% अनारक्षित श्रेणी में हुआ है।

Gold Rate
21 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,56,800/-
Gold 22 KT ₹ 1,45,800 /-
Silver/Kg ₹ 3,26,100 /-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

श्री अग्रवाल ने बताया उन्होंने मनपा से RTI के तहत जिन लोगो का सरकारी दर पर इलाज हुआ है उनकी सूचि मांगी थी परतुं मनपा ने यह कहकर ख़ारिज कर दिया की माहिती निजी स्वरुप की है इसलिए यह नहीं दी जा सकती है। जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार के आरोग्य सेवा संचालनालय ,पुणे से यही जानकारी मांगी जिसके जवाब में उन्होंने यह उत्तर दिया की हमारे पास ऐसी कोई भी माहिती उपलब्ध नहीं है और सरकार द्वारा ऐसी किसी भी माहिती का संकलन भी नहीं किया गया है।

श्री अग्रवाल ने मनपा के आरोग्य विभाग पर जनता को नुकसान पहुंचाने व हॉस्पिटलों के हितो में काम करने का आरोप लगाया। श्री अग्रवाल ने मांग की
है की इस बाबत मनपा प्रशासन कार्यवाही कर शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर पुनः मूल्यांकन कर कार्यवाही करे।

श्री संजय अग्रवाल
9422828682

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement