Published On : Sat, Jan 7th, 2017

रविवार से काँग्रेस की साक्षात्कार प्रक्रिया

Advertisement
Congress-Logo

Representational Pic


नागपुर:
मनपा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए रविवार से काँग्रेस पार्टी की प्रक्रिया शुरू हो रही है। 8,9 और 10 जनवरी को काँग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा। सुबह 10 बजे से पार्टी के शहर कार्यालय देवड़िया भवन में साक्षात्कार लिया जाएगा। पहले दिन दक्षिण पश्चिम और पश्चिम नागपुर विधानसभा सीट के अंतर्गत आनेवाले प्रभागों के उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा। इस प्रक्रिया के लिए मनपा चुनाव के लिए शहराध्यक्ष विकास ठाकरे के नेतृत्व में गठित चुनाव समित टिकिट मांगने वाले उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेगी।

इस कमिटी में शहर के प्रमुख 25 नेता शामिल रहेंगे। टिकिट मांगने वाले उम्मीदवारों से प्रभाग में पैठ, जनता की समस्याओं की जानकारी और पार्टी में उनकी सेवा को देखा जाएगा। पार्टी अध्यक्ष ठाकरे के मुताबिक इस प्रक्रिया से सभी उम्मीदवारों को गुजरना होगा। उम्मीदवार का चयन इसी के माध्यम से होगा। शहर कमिटी साक्षात्कार की रिपोर्ट महाराष्ट्र प्रदेश कमिटी को भेजेगी। टिकिट वितरण का अंतिम निर्णय प्रदेश कमिटी लेगी।