Published On : Fri, Mar 13th, 2015

अमरावती : टोल वृध्दि से भडक़ेगी मंहगाई

Advertisement


परिवहन बिल कड़ा विरोध

13 Trasport
अमरावती। भारत को टोल मुक्त करने का नारा लगाने वाली केंद्र व राज्य सरकार ने भारी वाहनों पर टोल टैक्स में और 20 फीसदी वृध्दि करने का प्रस्ताव परिवहन बिल के माध्यम से लाया जा रहा है, इस अध्यादेश में छोटे वाहनों को टोल मुक्त कर ट्रक, ट्रव्हर्स, बस, टैकर व टिप्पर जैसे वाहनों से और 20 फीसदी अतिरिक्त टोल वसूला जाएगा. ट्रान्सपोर्ट का मूद्दा जिवनाश्यक वस्तूओं से जुड़ा होने से उसका सीधा संबंध नागरिक से आता है. ट्रान्सपोर्ट मंहगा हुआ तो, उसका असर जिवनाश्यक वस्तूओं पर भी पड़ेगा, और यात्रा सेवाएं भी मंहगी होगी. जिससे नागरिकों की जेब पर और अधिक भार पडऩे वाला है.

महासंघ ने दी जानकारी
महाराष्ट्र राज्य ट्रक टेम्पो टैंकर बस यातायात महासंघ ने सूचना दी है कि आने वाले समय में केंद्र सरकार आगामी परिवहन बिल में छोटे वाहनों को टोल मुक्त करके मालवाहक वाहन, ट्रक, बस, टैंकर से टोल नाका में 20 फीसदी अतिरिक्त टैक्स वसूला जाएगा. केंद्र शासन के इस प्रस्तावित अध्यादेश का समूचे देश भर में विरोध करने की घोषणा महासंघ ने की है. इस क्रम में अमरावती ट्रान्सपोर्ट असोसिएशन के बैनर तले ट्रान्सपोर्ट से जुडी 7 संगठनाओं ने इस प्रस्ताव के निषेधार्थ पालकमंत्री प्रवीण पोटे व जिलाधिकारी किरण गित्ते को ज्ञापन दिया. उन्होंने बताया कि मंहगाई के दौर में पहले रोड टैक्स, प्रोफेशनल व टोल टैक्स से ट्रान्सपोर्ट व्यवसाय प्रभावित हुआ है, उसमें अब टोल टैक्स में 20 फीसदी वृध्दि से ट्रान्सपोर्ट सेवाएं मंहगी होगी. जिसका असर जिवानश्यक वस्तूओं पर पडेगा.

Gold Rate
07 May 2025
Gold 24 KT 97,500/-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 96,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

छेड़ेंगे आंदोलन
संगठन की ओर से इस प्रस्ताव का तीव्र निषेध किया गया है, भविष्य में यदि प्रस्ताव पास होता है, तो उसके खिलाफ तीव्र आंदोलन किया जाएगा. इस समय जिला मोटर मालक वाहतूक संघ, चालक-मालक ट्रक असो. न्यु एकता गिट्टी बोल्डर ट्रक एसो. मालधक्का ट्रक असो. कृषि बाजार लोकल चालक-मालक संघ, मल्टीपरपज ट्रैवल्र्स एसो चछा जिला टैंकर एसोसिएशन ने समर्थन दिया है. इस अवसर पर इमरान खान, रहीम खान, मेराज खान पठान, दिनेश लढ्ढा, अताउल्ला खान, गोपाल तिवारी, दीपक कौसकिया, गजफनर अली, अबरार अहमद, विजय शर्मा, संजय आठवले, विजय यादव, विलास लिखितकर, अमीत मुंधडा, सलीम खान, मो.फारुख, अ.जमीर, संदीप साहु, करीम लालुवाले उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement