Published On : Tue, Nov 26th, 2019

सरकारी अनुदान से अच्छी एवं सस्ती शिक्षा के समर्थन में निकला मोर्चा

Advertisement

– जे.एन.यु. विद्यार्थियों के समर्थन में एकजुटता प्रदर्शित किया

नागपुर – “सस्ती और अच्छी शिक्षा हर विद्यार्थी का अधिकार”, “सरकारी अनुदान पर अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए – मिलनी चाहिए”, “किमान वेतन हर मजदूर का है अधिकार”, “बोनस हर मजदूर का है अधिकार”, “सड़क पर हर फुटपाथ दुकानदार का है अधिकार”, “ जे.एन.यू. के विद्यार्थियों – हम तुम्हारे साथ है”, आदि नारों के साथ श्रमिक एवं नागरिकों ने जेएनयू के संघर्षशील जुझारू विद्यार्थियों के समर्थन में मोर्चा निकाला. कल झांसी रानी चौक से होते हुए वेराइटी चौक टी पॉइंट, मॉरिस कॉलेज टी पॉइंट से गुजरते हुए संविधान चौक पर पहुंचा।

मोर्चे का आयोजन “जो शहर चलाते हैं वही शहर बनाते हैं: नागरिक अभियान” की ओर से किया गया था,आज के मोर्चे में कामगार संघटना एवं सामाजिक संस्थाएं के कार्यकर्ता शामिल हुए थे

कामगार संघटनों में नागपुर महानगरपालिका एवजदार कामगार संघटना संघटना, नागपुर महानगरपालिका ठेकेदार कामगार संघटना, नागपुर जनरल वर्कर्स यूनियन, महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा रक्षक कामगार संघटना, मुस्लिम मंच, सी एन आय – समाज सेवी संस्था, अर्बन रूरल मिशन (एन.सी.सी.आय), नागरिक मंच, यूनाइटेड बैंक रिटायरीस एसोसिएशन, सारथी ट्रस्ट, नागपुर जिल्ला पथ विक्रेता (हॉकर) संघटना, नेशनल हॉकर फेडरेशन के अलावा कई और प्रमुख कार्यकर्ता इस मोर्चे में शामिल हुए.