नागपुर: लकडगंज थाने के अंतर्गत जुनी मंगलवारी क्षेत्र में एक गुंडे ने एक भोजनालय के प्रबंधक पर हमला कर दिया। डंडे से बुरी तरह पीटा और गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने धर्मराज होमदेव दुलेवाले (51) की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है।
वे कोलबास्वामी चौक जुनी मंगलवारी के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम रोहित नरेंद्र चांदेकर (32) है। रोहित हमेशा शराब पीकर धर्मराज के रेस्टोरेंट के सामने गंदगी करता रहता था। शनिवार रात को करीब 8.30 बजे वह शराब पीकर रेस्टोरेंट के सामने आ गया।
ग्राहकों से बिना वजह बहस की। जब धर्मराज ने उसे समझाने का प्रयास किया तो उसने उलटा उसे ही पीटना शुरू कर दिया। डंडे से वार कर उसका पैर फ्रैक्चर कर दिया। धर्मराज को इलाज के लिए मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर रोहित को गिरफ्तार कर लिया है।