Published On : Mon, Dec 8th, 2014

नागपुर : श्रीक्षेत्र देवबर्डी के लिए जिनिस से निधि दिलाएंगे

Advertisement

 

  • विधायक सुनील केदार ने प्रार्थना कर दिया आश्वासन
  • दत्त जयंती यात्रा महोत्सव में उमड़ा अपार जनसमूह

Sunil Kedar & Tumane
नागपुर ग्रा.। नागपुर जिले के मोहपा शहर के उत्तर दिशा में 2 कि.मी. के अंतर पर नैसर्गिक सुंदरता से सराबोर टेकड़ी  श्रीक्षेत्र महानुभाव देवबर्डी में श्री दत्त जयंती यात्रा महोत्सव कार्यक्रम 5 से 7 के बीच आयोजित किया गया था. इस अवसर पर अनेक महानुभावों का सत्कार किया गया. कार्यक्रम के अध्यक्ष सावनेर विस क्षेत्र के विधायक सुनील केदार थे. देवबर्डी तीर्थक्षेत्र के विकास करने की मंशा विधायक केदार ने व्यक्त की. ‘क’ दर्जे के तीर्थ क्षेत्र वाले देवबर्डी को जिला नियोजन समिति से निधि देने का आश्वासन उन्होंने दिया. लोगों की आशा-आकांक्षाओं पर खरा उतरते हुए मुझसे कोई भूल न हो व जनता का भला कर सकूं. उन्होंने भगवान से प्रार्थना की.

Sunil Kedar & Tumane
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में रामटेक लोस क्षेत्र के सांसद कृपाल तुमाने, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव पोतदार, जिला परिषद के गटनेता मनोहर कुंभारे, विनोद जीवतोड़, इमेश्वर यावलकर, बाबाराव वरूलकर, शिवाजी ढवंगाले आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. इस यात्रा महोत्सव में अपाल जनसागर उमड़ा था. जि.प. के गटनेता मनोहर कुंभारे ने देवबर्डी गाँव परिसर का विकास हो इस पर चर्चा की. तीन दिनों तक चले इस महोत्सव में श्रीदत्त प्रभु जन्मोत्सव, श्री पंचाअवतार उपहार, ध्वजारोहण, प्रवचन, कीर्तन, श्री प्रभु पालखी, भजन कार्यक्रम पूर्ण श्रद्धा के साथ किए गए. सफलतार्थ पु.ई. श्री कल्याणदादा वाकीकर के साथ समस्त ग्रामीण व श्री दत्त जयंती उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किए.

Gold Rate
13 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,41,000/-
Gold 22 KT ₹ 1,31,100 /-
Silver/Kg ₹ 2,64,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement