Published On : Sat, Aug 13th, 2022

बारिश में कोराडी पावर प्लांट की हालत बद से बदत्तर

Advertisement

– सडकों मे कोल डस्ट के गीले दल दल से वाहनों के फंसने का खतरा

कोराडी: महानिर्मिती मे विकास निधि के अभाव में थर्मल पावर प्लांट की आंतरिक सडकों की हालत अत्यंत दयनीय बनी हुई है। सबसे खतरनाक और भयावह स्थिति कोल हैन्डलिंग प्लांट परिसर की है। सीएचपी प्लांट आंतरिक सडकों पर वारिश के पानी मे कोल डस्ट की धूल के दल दल कीचड से गुजरते अधिकारियों के वाहनों मे काला कीचड की बौछारें गंदा कर देती हैं। नतीजतन वाहन चालक पायलटों को काफी परेशानियों और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आंतरिक सडकों से गुजरते अधिकारियों के वाहनों के पहियों मे काला कीचड फंसने चिपकने से चक्के और आंतरिक मढगाट खराब और क्षतिग्रस्त हो रहे है।चार पहिया वाहनों तलांचा काले कीचड़ चिपकने से खराब हो रहे है।

जगह-जगह काला कीचड पानी का जमाव
सी एच पी प्लांट परिसर मे कोल कन्वेयर बेल्ट स्ट्रक्चर प्लांट परिसर में कोयला धूल से निर्मित काला कीचड का जगह-जगह जमाव हो गया है। परिणामतः कोयला प्लांट मे कार्यरत ठैका श्रमिकों को काफी दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रात पाली में काम पर आने जाने मे श्रमिकों को काफी दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसी भी क्षण श्रमिकों को कीचड के दलदल में फंस कर मौत के मुंह मे समा सकता है? निधि के अभाव में कोयला प्लांट मे जमा गीली राख कोल धूल के काले कीचड़ हटाने का कार्य नही किया जा सकता है? आघाडी सरकार का ऊर्जा मंत्रालय निकम्मा साबित हुआ है? महानिर्मिती पावर प्लांट के श्रमिक यूनियनों ने नये भाजपा सेना गठबंधन के ऊर्जा मंत्री श्री सुधीर मुनगट्टीवार से तत्संबंध मे ठोस पहल करने की अपेक्षा व्यक्त की जा रही है।