नागपुर: मध्य रेल नागपूर मडल के मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णाथ पाटिल के मार्गदर्शन में आकस्मिक टिकट जांच अभियान चलाया गया.
इस अभियान के अंतर्गत सहायक वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग व्ही. सी थूल, 42 टिकट चेकिंग कर्मचारी एवं 3 वाणिज्य निरीक्षक एवं 05 रेल सुरक्षा बल के जवानों के साथ बस से बुटीबोरी स्टेशन पर पहुंचे तथा बस रेड चेक किया. वहां 15 ट्रेनों की जांच की गई तथा अनधिकृत, अनियमित यात्रियों को नियमानुसार प्रभारित किया गया.
इस विशेष टिकट जांच अभियान में अनियमित यात्रा कर रहें यात्रियों, बिना बुक किए गए लगेज के कुल 739 मामले सामने आये जिससे रुपये 3,36,525 दंड स्वरूप वसूल किए गए.आगे भी इसी प्रकार का विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जाएगा.
रेलवे ने मासिक टिकट धारको से अनुरोध किया है की, आरक्षित श्रेणी के डिब्बों में यात्रा ना करें.