Published On : Sat, Jun 23rd, 2018

फसल कर्ज के बदले बैंक मैनेजर ने की किसान पत्नी से देहसुख की मांग

Advertisement

मलकापुर. फसल कर्ज के लिए देहयुख की मांग करनेवाले मलकापुर तहसील के दाताला के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा के अधिकारी के ख़िलाफ़ ग्रामीण पुलिस में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. इस घटना से इलाके में खलबली मची हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार दाताला गांव का किसान अपनी पत्नी के साथ फसल कर्ज के लिए बैंक में गया. बैंक मैनेजर ने काग़ज़ातों की जांच करने के बाद मोबाइल नंबर देने के लिए कहा. इस पर किसान ने अपनी पत्नी का मोबाइल नंबर दे दिया. इसके बाद मोबाइल पर अश्लील बातें करते हुए बैंक मैनेजर ने देहसुख तक की मांग कर डाली. यही नहीं सिपाही के जरिए महिला को संदेश भेजकर देहसुख के बदले फसल कर्ज के अलावा और भी कर्ज देने का लालच भी दिया.

Gold Rate
31 July 2025
Gold 24 KT 98,600 /-
Gold 22 KT 91,700 /-
Silver/Kg ₹ - ₹1,12,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

किसान की पत्नी ने मैनेजर के साथ हुई सारी बातचीत को मोबाइल में रिकार्ड कर लिया था, जिसे सबूत के तौर पर उसने पुलिस के सामने पेश किया. जिसके आधार पर ग्रमीण पुलिस निरीक्षक बी. आर. गावंडे ने शिकायत मिलने पर इसकी जांच शुरू की. जांच के बाद महिला की शिकायत के आधार पर गुरुवार को मलकापुर ग्रामीण पुलिस में बैंक मैनेजर राजेश हिवसे और सिपाही मनोज चव्हाण के ख़िलाफ शिकायत दर्ज की गई.

इन पर अपराध नंबर १०८/१८ क़लम ३५४ अ, (२), भादंवि, सहकलम ३ (१), (डब्ल्यू) (१),३ (१),(डब्ल्यू) (२) अनुसूचित जाति जनजाति प्रतिबंधक कानून के तहत अपराध दर्ज किया. आगे की जांच पुलिस उपविभागीय अधिकारी गिरीश बोबडे के मार्गदर्शन में शुरू है. अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी फ़रार चल रहा है, पुलिस उनकी सरगर्मी से खोज कर रही है.

Advertisement
Advertisement