Published On : Tue, Feb 17th, 2015

अकोला : पुलिस दल में आर्म डिस्ट्रप्टर का आगमन

Advertisement


अकोला।
आतंकियों द्वारा अपनाए जा रहे तरह-तरह के हथकंडो को देगते हुए अकोला जिला पुलिस विभाग को गृह मंत्रालय की और से बम खोजने एवं नष्ट करने के लिए आधुनिक उपकरण प्रदान किया गया है. आर्म डिस्ट्रप्टर नामक इस अत्याधुनिक उपकरण को अकोला पुलिस दल में शामिल करने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आज मशीन का प्रात्यक्षिक दिखाया गया. जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रकिशोर मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक निकेश खाटमोड पाटील की उपस्थिती में बीडीडीएस दल कार्यान्वित किया गया.

जिसमें पुलिस दल को आधुनिक बनाने की प्रक्रिया के तहत इस उपकरण को शामिल किया गया है. एसपी कार्यालय परिसर में दल के हेका. ऐजाज खान, मोहन फरकाडे, प्रदीप पिंजरकर, दिनेश चव्हाण, रविद्र आजलसांडे रतन दंदी नितेश तायेड तथा कपिल उमाले ने यह प्रात्यक्षिक कर दिखाया जिसमें डेमो फायर का प्रात्याक्षिक भी दिखाया गया. किसी सूटकेस, खिलौना, साईकिल, कार, डस्टबीन या सार्वजनिक स्थान पर किसी सामग्री के बीच यदि बम रखा हुआ हो तो यह उपकरण पहले उस वस्तु के भीतर क्या है यह जांचेगा यदि उसमें बम हो और टाइमर या रिमोट से कंट्रोल हो रहा हो तो उसके परिचालन वाले मुख्य सर्किट को मशीन स्कैन करेंगी और स्वचलित प्रणाली के तहत सर्किट को ब्रेक कर बम को निस्किय करेंगी ताकि तेज धमाके के साथ परिसर को ध्वस्त होने से बचाया जा सके और जान माल की रक्षा संभव हो.

Representational Pic

Representational Pic