नागपुर: सर्वधर्म समभाव के प्रतीक, विश्वप्रसिद्ध सूफी संत व सभी के श्रद्धास्थान हजरत बाबा ताजुद्दीन र.अ. का सालाना उर्स ताजाबाद शरीफ, उमरेड रोड में रविवार, 22 सितंबर से श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. उर्स का आगाज रविवार को सुबह 9 बजे सज्जादानशीन हजरत सैयद यूसुफ इकबाल ताजी के मार्गदर्शन में और पंचम राजे रघुजीराव भोसले के हाथों परचम कुशाई के साथ होगा.
परचम कुशाई के ठीक बाद स्वागत समारोह होगा. इस समारोह की अध्यक्षता अमीरे शरीयत मुफ्ती अब्दुल कदीर खान साहब करेंगे. ताजाबाद शरीफ की शाही मस्जिद के इमाम मौलाना अल्हाज बायजीद खान साहब कुरान पाक की तिलावत पेश करेंगे.
इस समारोह के विशेष अतिथि मोहम्मदिया मस्जिद मानकापुर के खतीब व इमाम मौलाना अहमद शाह अब्दाली होंगे. इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील प्रशासक गुणवंत कुबड़े,मानद सदस्य एड. अश्विन बेथारिया और कार्यकारी सदस्य अमानुल्ला खान ने की है.

