Published On : Mon, Aug 9th, 2021
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

सोनेगाव ग्रा.प पदाधिकारियो का नागपूर पुलीस आयुक्त का आभार

Advertisement

– शिकायत पसच्यात अवैध शराब व्यवसाय पर तत्पर कार्यवाही

वाडी- वाडी करीब ग्राम पंचायत सोनेगाव के पदाधिकारियो ने शनिवार को नागपूर पुलीस आयुक्त अमितेशकुमार से भेट कर पुष्पगुच्छ देकर तत्पर सहकार्य के लिये आभार व्यक्त किया.

सोनेगाव की सरपंच तेजस्विनी धुर्वे,उपसरपंच कृष्णा सरीन व अन्य सदस्यो ने सोनेगाव ग्रा.प क्षेत्र मे अवैध शराब बिक्री से नागरिक त्रस्त है.इस पर कार्यवाही करणे की मांग को लेकर ग्रा.प का शिष्टमंडल हाल ही मे पुलीस आयुक्त कार्यालय पहूचकर पुलीस आयुक्त से भेट कर निवेदन सौपा था ,तथा कार्यवाही का अनुरोध किया था.

इन ग्रामीण जनप्रतिनिधींयो की समस्या पर पुलीस आयुक्त ने अधिनस्त अधिकारियो को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिये.दुसरे ही दिन डी सी पी नरुल हसन ने दल बदल सह क्षेत्र मे आकस्मिक कार्यवाही करते हुये सोनेगाव-श्रमीकनगर मे कार्यवाही करा अवैध शराब व्यवसाय बंद कराकर नागरिको राहत प्रदान की.

इस तत्पर सहकार्य हेतू नागपूर जिला परिषद की वित्त व शिक्षा सभापती भारती पाटील,सरपंच तेजस्विनी धुर्वे,उपसरपंच कृष्णा सरीन के नेतृत्व मे ग्रा.प सदस्य विनोद लंगोटे, वर्षा पिल्ले,मनीषा भिवनकर,किरण सिंग,स्मिता नरोले,संकेत सांगोळे,परागा साहू,रोहित कुलमेथे,हेमलता यादव,हेमभाई शाहू व प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे.इस अवसर पर पुलीस आयुक्त ने इन जनप्रतिनिधीयो को इस कार्यवाही को पुलीस का कर्तव्य बताया,तथा भविष्य मे भी सहकार्य का भरोसा दिलाया.