इधर-उधर छलांग लगाकर उत्पाद मचाते दिखाई दे रहें हैं
काटाेल – अभी फिल्हाल जाम फलों का बहारों समय आ गया है जिससे जाम यह फल तैयार होकर खाने लायक तैयार हो गया है वहीं शहरों कहीं घरों खुले जगह घर के बगीचे में शहर वासियों द्वारा पेड़ पौधे लगाते जिसमें कहीं नागरिकों द्वारा अपने घरों में आम तथा जाम के शहर में बड़े पैमाने पर पेड लगे हुए हैं
जिसमें अभी बन्दरों ने अपने भोजन व्यवस्था के लिए शहरों में प्रवेश कर लोगों के घरों पर तथा छतों इधर-उधर छलांग लगाकर उत्पाद मचाते दिखाई दे रहें हैं वहीं पेड़ों जाकर जाम फलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं वहीं लोगों के घरों पर पाईपलाईन उपर छतों चडते पाईपलाईन को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
जिससे शहरों में इन बन्दरों के आतंक से दहशत भरा हुआ वातावरण बना हुआ है वहीं 35 से 40 काले मुख वाले इन बन्दरों झूड इकट्ठा घुमते हुए दिखाई दे रहा है जिससे लोगों उन्हें हकाल ने से भी डरते हुए दिखाई देते हैं।
