Published On : Mon, Dec 2nd, 2019

काटोल शहर में बंदरों का आतंक

इधर-उधर छलांग लगाकर उत्पाद मचाते दिखाई दे रहें हैं

काटाेल – अभी फिल्हाल जाम फलों का बहारों समय आ गया है जिससे जाम यह फल तैयार होकर खाने लायक तैयार हो गया है वहीं शहरों कहीं घरों खुले जगह घर के बगीचे में शहर वासियों द्वारा पेड़ पौधे लगाते जिसमें कहीं नागरिकों द्वारा अपने घरों में आम तथा जाम के शहर में बड़े पैमाने पर पेड लगे हुए हैं

Gold Rate
11 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,01,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,25,200/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जिसमें अभी बन्दरों ने अपने भोजन व्यवस्था के लिए शहरों में प्रवेश कर लोगों के घरों पर तथा छतों इधर-उधर छलांग लगाकर उत्पाद मचाते दिखाई दे रहें हैं वहीं पेड़ों जाकर जाम फलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं वहीं लोगों के घरों पर पाईपलाईन उपर छतों चडते पाईपलाईन को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

जिससे शहरों में इन बन्दरों के आतंक से दहशत भरा हुआ वातावरण बना हुआ है वहीं 35 से 40 काले मुख वाले इन बन्दरों झूड इकट्ठा घुमते हुए दिखाई दे रहा है जिससे लोगों उन्हें हकाल ने से भी डरते हुए दिखाई देते हैं।

Advertisement
Advertisement