Published On : Wed, Sep 26th, 2018

पुलिस की बारंबार रेड से परेशान कामठीवासी, लोगों ने थाने का घेराव कर की नारेबाज़ी

नागपुर. ओल्ड कामठी थाना परिसर में उस समय तनाव का वातावरण निर्माण हो गया जब अल्पसंख्यक समाज के एक समुदाय के लोग थाने पहुंच कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी करने लगे. रात 9.30 बजे के दौरान करीब 200 से 300 लोग ओल्ड कामठी थाना पहुंचे. समाज के लोगों का कहना था कि पुलिस लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रही है.

ओल्ड कामठी थाने के चार्ली और डीबी स्क्वाड के लोग असमय उनके घर पर आ जाते हैं. घर में आकर जांच करने के बहाने उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. मंगलवार को भी कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके घर में घुसकर जांच की. घर में महिलाएं होते हुए भी महिला पुलिसकर्मियों के बगैर जांच की गई. कुछ पुलिसकर्मी शराब पीकर आए थे. कार्रवाई के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है.

गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. न्यू कामठी के थानेदार बापू ढेरे ने मोर्चा संभाला. देर रात तक तनाव का वातावरण बना हुआ था.

Advertisement