Published On : Tue, Sep 30th, 2014

मेहकर : दस डोमेस्टिक रसोई गैस सिलेंडरों के साथ कार बरामद


Ten Domestic car with LPG cylinders seized
मेहकर (बुलढाणा)। 
डोनगांव रोड के खंडाला फाटे के समीप क्रीड़ा संकुल के पास घरों में उपयोग किए जाने वाले (डोमेस्टिक) दस रसोई सिलेंडरों के साथ एक कार को आज मेहकर पुलिस ने पकड़ा है. साथ ही दो आरोपियों को भी पकड़ा गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेहकर-डोनगांव रोड स्थित एक मशहूर होटल के कामगार 30 सितंबर की दोपहर एम.एच.30 ए.ए.4255 क्रमांक की ओमिनी कार में इंडेन कंपनी के दस रसोई गैस सिलेंडर लेकर जा रहे थे. गुप्त जानकारी के आधार पर दोपहर 12 बजे क्रीड़ा संकुल के समीप पुलिस ने कार पकड़ ली. कार चालक से पूछताछ करने पर उसने घुमा-फिरा कर जवाब दिया. पुलिस ने सिलेंडर और कार सहित 2 लाख 40 हजार रुपए का माल जब्त किया है. पुलिस ने विनोद हरिभाऊ महाले (30) और सतीश आनंदराव साने (35) मेहकर के विरुद्ध जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है. आगे की जांच मेहकर पुलिस कर रही है.

Ten Domestic car with LPG cylinders seized

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement