Published On : Mon, Dec 15th, 2014

पाटणबोरी : सागवान तस्करों का 5 वनकर्मियों पर हमला

Advertisement


4 घायल, 3 पकड़े तस्करों को छूड़ाया

पाटणबोरी (यवतमाल)। दुभाटी पोड़ जहां कुछ दिन पहले ही राज्यपाल का दौरा हुआ. उस जंगल में आज तड़के 2.30 बजे 6 सागवान तस्करों ने 5 वन कर्मियों पर हमला कर देने से उसमें से 4 वनकर्मी घायल हो गए. इन 5 वनकर्मियों ने जान पर खेलकर 3 सागवान तस्करों को पकड़ लिया था. मगर बचे 3 तस्करों ने तीनों तरफ से एकसाथ हमला करने से वे तीनों को छूड़ा ले गए. साथ में ही इन कर्मियों को घायल किया. घायल वनरक्षकों में सुभाष टिकलीकवार, फुलेेनवार, भोयर, सरोदे और एक चौकीदार का समावेश है. इन सभी को पास के ही अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.

रात 2.30 बजे यह सागवान तस्कर सागवान केे बड़े पेड़ तोड़कर वाहन में ड़ालकर ले जा रहें थे. तब इन पाचों वनकर्मियों ने उसे घेरकर तीनों को पकड़ लिया, मगर तीन भाग गए. कुछ देर बाद उन तीनों ने तिनों तरफ से हमला कर पकड़े हुए तस्करों को छूड़ा लिया. इस समय वनकर्मी और तस्कर गुटों में जबरदस्त लढ़ाई चली. इसमें 4 वनरक्षक घायल हो गए है. इस मामले में पाटण पुलिस थाने में डकैती, सरकारी काम में बाधा ड़ालना, हमला करना आदि के गुनाह दर्ज किए गए है, ऐसी जानकारी राऊंड ऑफिसर सोनवने ने दी है.

Representational Pic

Representational Pic