आयकर पंचायत समिती के ई-फाइलिंग से भरेंगे
काटोल (नागपुर)। महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक सेना के पदाधिकारी शनिवार 29 नवंबर को जिलाध्यक्ष दिलीप लंगड़े के नेतृत्व में जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाजी जोंधले से मुलाकात कर शिक्षकों की समस्या पेश की. इस दौरान जोंधले ने कहाँ कि जिला मध्यवर्ती बैंक से शिक्षकों ने जो ओव्हर डॉफ्ट लिये है. उसके केवल 60 क़िस्त भरने पड़ेंगे इसके अतिरिक्त एक भी क़िस्त ज्यादा नहीं भरी जायेगी. तथा आयकर भरते हुए शिक्षकों को हो रही परेशानी दूर करने के लिए प्रत्येक पंचायत समिती को ई-फाइलिंग करने का आदेश दिया जायेगा. अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत कम की रकम की रसीद सबकों मिलेंगी ऐसा लिखित आश्वासन शिक्षक सेना को दिया गया.
इस दौरान शिष्टमंडल में शिक्षक सेना के जिलाध्यक्ष दिलीप लंगड़े, विदर्भ सरचिटणीस टिकाराम कडुकर, कार्याध्यक्ष तुषार आजंनकर, घनश्याम पाटिल, युवराज उमरेडकर, विजय निघोट, विलास लोखंडे, माणिक ठाकरे, सुरेश बोरकर, उत्तम मनकवडे, शेषराव टाकलखेड़े, भूषण आगे, रमेश दंढारे, अनिल कुमरे आदि उपस्थित थे.
