Published On : Fri, Oct 11th, 2019

टँकरमुक्त पूर्व नागपूर पहली प्राथमिकता : आ.कृष्णा खोपडे

Advertisement

डीप्टी सिग्नल, पारडी-पुनापूर, नंदनवन झोपडपट्टी वासियो ने किया जोरदार स्वागत

नागपूर : भा.ज.पा.-शिवसेना-रिपाई(आठवले)-लोजपा-बरीएमं महायुतीचे लोकप्रिय उमेदवार आ.कृष्णा खोपडे इनके चुनाव प्रचारार्थ दशहरे के बाद पदयात्रा के दुसरे चरण में डीप्टी सिग्नल, पारडी-पुनापूर एवं नंदनवन झोपडपट्टी में नागरीको से संवाद साधा डीप्टी सिग्नल तथा नंदनवन झोपडपट्टीवासियो को पट्टेवाटप के रूप में रजिस्ट्री होने से उत्साहित नागरीको ने आभार मानते हुये विधायक कृष्णा खोपडे का जोरदार स्वागत किया पारडी-पुनापूर, भांडेवाडी, वाठोडा, भरतवाडा जैसे आउटर परिसर में पाणी के लिये टँकर बडे पैमाने पार भेजने पडते है केंद्रीय मंत्री नितीनजी गडकरी तथा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सहयोग से अमृत योजना के तहत नागपूर शहर मे 250 करोड का निधी मंजूर किया गया है विधायक कृष्णा खोपडे के प्रयासो से इस निधी से 100 करोड रुपये केवल पूर्व नागपूर को मिले जिससे आनेवाले समय मे आउटर कि सभी अनधिकृत ले आउट में पिने के पाणी की पाईपलाईन का काम किया जायेगा जिस वजह से पूर्व नागपूर को टँकरमुक्त करणे का सपना पुरा होने मे मदद मिलेगी I

डीप्टी सिग्नल, नंदनवन झोपडपट्टी सहित पूर्व नागपूर कि सभी झोपडपट्टीयो में सिमेंट रस्ते होने से नागरीको ने पदयात्रा को भारी प्रतिसाद देते हुये विधायक खोपडे का जमकर स्वागत किया इतना ही नही रैली मे भी सामिल होने से वे नही चुके I

पदयात्रा मे स्थायी समिती अध्यक्ष प्रदीप पोहाणे, मंडळ अध्यक्ष महेंद्र राउत, शहर संपर्क प्रमुख प्रमोद पेंडके, नगरसेवक बाल्या बोरकर, दीपक वाडीभस्मे, सरिता कावरे, बंटी कुकडे, मनीषा कोठे, मनोज चापले, धर्मपाल मेश्राम, समिता चकोले, राजकुमार सेलोकर, वैशाली रोहनकर, अनिल गेंडरे, मनिषा अतकरे, चेतना टांक, जयश्री रारोकर, अभिरुची राजगिरे, कांता रारोकर, मनिषा धावडे, वंदना भुरे, हरीश दिकोंडवार, दिव्या धुरडे माजी नगरसेवक पांडुरंग मेहर, मंदाताई लेंडे, देवेंद्र मेहर, अनिल धावडे, रविंद्र डोळस, हितेश जोशी, प्रविण झिलपे, प्रविण नरड, अनिता वानखेडे, विनायक दुर्गे, संजय मोहरकर, प्रमोद मोटघरे, अजय डहरवाल, प्रवीण काकडे, संजय अवचट, बाळा विटाळकर, सेतराम सेलोकर, देवेंद्र काटोलकर, सुनिल सूर्यवंशी, मेघराज मैनानी, राजू लारोकर, चंद्रशेखर पिल्ले, बंडू देशकर, भारत सारवा, अनिल कोडापे, राजू दिवटे, राजेश संगेवार, प्रदीप निनावे, बाळू वैद्य, प्रशांत सोनारघरे, अशोक शिवहरे, देवेंद्र वैद्य, सागर मोहिते, सीमा ढोमणे, निशा भोयर, हरीश देशमुख, शंकर धावडे, नंदा येवले, नंदा भोयर, संतोष लढढा, संगीता गुप्ता, चंदा मानवटकर, सचिन करारे, बाल्या रारोकर, कपिल लेंडे, शेखर एटी, राकेश गांधी, उमेश पडधान, विनोद बांगडे, सुनिल आगरे, सन्नी राउत, गजानन भजभुजे, श्रीकांत रारोकर, राजू गोतमारे, कुणाल देशमुख, चंदन गोस्वामी, मनोज अग्रवाल, शेख एजाज, पवन तिवारी, इंद्रजीत वासनिक, राकेश पाटील, नामदेव ठाकरे, व अनेक नागरीकगण प्रमुखता से सामील थे I