Published On : Mon, Aug 9th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

स्वामी अवधेशानंद स्कूल की आनियमित PTA निरस्त शिक्षअधिकारी अधिकारी द्वारा।

Advertisement

स्वामी अवधेशानंद स्कूल नंदनवन स्थित प्राध्यापक द्वारा नोडल ऑफ़िसर के समक्ष ई PTA का गठन किया गया दिनांक ६अगस्त को ।

लेकिन यह ई PTA act 2014 अधिनियम के तहत पालकों द्वारा आग्रह करने के बावजूद भी 50 रुपये लेके के सदस्य ना बनाने के संदर्भ में शिक्षा अधिकारी को पत्र भी दिया गया लेकिन नोडल अधिकारी ने अनियमित ई PTA की स्थापना करवा दी इसके विरोध में आज आर टि ई एक्शन कमिटी के चेयरमैन शाहिद शरीफ़ के नेतृत्व में पालकों के साथ शिक्षा अधिकारी प्राथमिक को अनियमिताओं तथा अधिनियम के तहत PTA स्थापना करने की और स्थापित की गई

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अनियमित EPTA को स्थगित करने की चर्चा की गई जिसमें शिक्षा अधिकारी ने स्थापित PTA को निरस्त करते हुए अपने कार्यालय के दो उपशिक्षणअधिकारी श्रीमती शेख़ और भास्कर झोड़े के नेतृत्व में PTA सथापना करने के आदेश दिए।इस अवसर पर उपस्थित पालक सचिन कावड़कर,प्रशांत पवार
सुचिता रखूंडे,अर्चना गिरी,नितिन जैन,माधुरी खड़े कर स्वाति का कावड़कर,नितिन जैन,आनंद कलबे,श्याम गुप्ता,राजेश गोसेवाडे,महेश धोगडे,सुनील कापसे,हेमंत रेवत कर,गोविंद मेश्राम,देवेंद्र भूते,जयंत बेलेकर,रामेश्वर आत्राम,सुनील कुसूर कर,तुलसीदास झाड़े,अर्चना धोखे,प्रदीप पाटील,मोतीराम कापगाते,सतीश रेवत कर शीतल आगरे आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement