Published On : Tue, Oct 21st, 2014

कन्हान : डेढ़ वर्षीय बालक की संदिग्ध मौत

Advertisement


पिता ने की जांच की मांग


child harasment
कन्हान (नागपुर)।
तहसील के वराड़ा में एक डेढ़ वर्षीय बालक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. पहले बालक की मौत बुखार से होने की बात कही जा रही थी लेकिन मृतक की पीठ पर नीला-काला निशान दिखाई दिया गया जिसके बाद बालक की बुखार से मौत हुई या वह किसी हादसे का शिकार हुआ इस बात को लेकर मामला गरमाया है. मृतक बालक का नाम नितिन विनोद गोतमारे है बालक के पिता विनोद गोतमारे ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस बीच बालक का शव कामठी उपजिला अस्पताल भेजा गया.

child harasment2
प्राप्त जानकारी के अनुसार वराड़ा निवासी विनोद गोतमारे (28) का हिंगणा के सूरज नगर निवासी पल्लवी गोविन्द झलके से 30 जनवरी 2012 को विवाह हुआ था. विनोद पत्नी व उनके बेटे नितिन के साथ नरेंद्र नगर में रहता था. लेकिन पति-पत्नी में हुए विवाद के बाद जुलाई 2014 से पल्लवी बेटे नितिन को लेकर अपने मायके हिंगणा में रह रही थी. विनोद गोतमारे ने कन्हान पुलिस स्टेशन में दर्ज की गयी शिकायत में बताया है की बीते 19 अक्टूबर की सुबह पति-पत्नी में सुलह करवाने के लिए कुछ परिचित लोगो को बुलाना तय किया गया था लेकिन उसी दिन सुबह उनके ससुर गोविन्द झलके ने फोन पर बेटे नीतिन की बुखार से मौत होने की जानकारी दि. उसके बाद बेटे का शव नरेंद्र नगर आया गया लेकिन अंतिम संस्कार से पहले बालक की पीठ पर नीले-काले रंग के निशान दिखाई दिए. इस बारे में पल्लवी से पूछने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया. इस दौरान पल्लवी के माता-पिता और बहन भाग खड़े हुए. जिससे विनोद को संदेह हुआ. उसने कन्हान पुलिस से बेटे के मौत कर जांच की माग की है.