Published On : Fri, Feb 13th, 2015

बुलढाणा : बेमौसम बरसात से हुए नुकसानग्रस्त खेती का सर्वे करें

Advertisement

Survey
बुलढाणा। तालुका के धाडसह समीप के क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि में हुए नुकसान का सर्वे करके किसानो को नुकसान भरपाई दे ऐसी मांग भाजपा नेता श्वेता महाले पाटिल ने की है. इस संदर्भ में 12 फरवरी को बुलढाणा के तहसीलदार दिपक बाजड से मुलाकात कर नुकसान भरपाई की चर्चा की.

गत दिनों से बुलढाणा जिले के धाड, रुईखेडमायम्बा, टाकली, डोमरुल, वरूड, जामठी, सोयगांव, पांगरखेड, सावली, धामणगांव, चान्डोल परिसर में तुफानी हवा और बारिश ने खेतों का नुकसान किया. 10 फरवरी को रात में हुई बेमौसम बरसात से गेंहु, चने की फसल का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था. जिससे खेत का सर्वे करके नुकसान की भरपाई प्रशासन की ओर से किसानों को दे ऐसी मांग की गई.

इस दौरान श्वेता महाले, दिलीप निकस, गणेश सोनुने, गजानन सोनुने, राजू वाघ, राजू जाधव, काशीराम निकस रमेश चव्हाण, आत्माराम सोनुने और अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे.